बाराबंकी : भारी बारिश के चलते पुलिया हुई ध्वस्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को तार तार करने में जिम्मेदार अधिकारी लगे हुए हैं।बता दे की ब्लॉक बंकी की ग्राम पंचायत गदिया और बदन पुरवा संपर्क मार्ग पर भारी बारिश के चलते पुलिया ध्वस्त हो गई।जबकि कुछ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त पुलिया पर बोरियों में मिट्टी भरकर व ऊपर से ही मिट्टी डालकर लीपा पोती कर मरम्मत का कार्य करवाया गया था।लेकिन बारिश ने मरम्मत कार्य की पोल खोल कर रख दी।बारिश के बाद पुलिया दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई और भारी वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया।
आने जाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी है।कभी भी किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।वही बंकी ब्लॉक की मुख्य मार्गों की सड़कें गदिया से देवा रोड संपर्क मार्ग,गदिया से चिलहटा घाट संपर्क मार्ग,गदिया से फैजाबाद रोड संपर्क मार्ग,बंकी चौराहा से दुंदपुरवा संपर्क मार्ग, सफेदाबाद से भुहेरा संपर्क मार्ग,आलापुर से गदिया संपर्क मार्ग,झंझरा पुलिया से नहर की रोड होते हुए गदिया पुलिया तक सड़कें इतनी जर्जर हो गई हैं कि निकलना दूभर हो गया है।बड़े-बड़े गड्ढों से होते हुए छोटे-बड़े वाहन निकलते रहते हैं।और कभी-कभी हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। कई बार कुछ सड़कों पर मरम्मत कार्य करवाया गया था लेकिन वह भी विफल हो गया अब देखने वाली बात यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही कोई उचित निर्णय लेकर इन मार्गाे का दुरुस्ती करण करवाते हैं या यूं ही आवागमन करने वाले राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहेंगे। वहीं इस संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा दूरभाष के माध्यम से बात करने की कोशिस की गयी जिस पर अधिकारी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा।