सिद्धार्थनगर : पूर्व विधायक ने अमरगढ़ महोत्सव आने का दिया न्यौता
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के पूर्व विधायक एवं निवर्तमान हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अमरगढ़ महोत्सव को लेकर शोहरतगढ़ वासियों से मिले और अमरगढ़ महोत्सव में आने का न्यौता दिया। डुमरियागंज। बताते चले कि अमरगढ़ के शहीदों की याद में आयोजित होने वाले अमरगढ़ महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज की धरती ऐतिहासिक है।
यहां वीर सपूतों के बलिदान को याद करने के लिए इस बार 26 नवंबर को भव्य मेला व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस बार भी शहीद स्थल पर भव्य मेला लगेगा। प्रदेश सरकार की तरफ से भी सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने उपस्थित स्थानीय अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने व पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रचार-प्रसार करने की अपील की। इस दौरान निवर्तमान हियुवा जिला महामंत्री अजय सिंह, चौयरमैन पुत्र अमित गुप्ता, दीपू वर्मा, अशोक दूबे, घनश्याम गुप्ता, लालबाबू गौड़, राघवेंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।