सिद्धार्थनगर : मूल्यांकन सूची को लेकर जिलाधिकारी ने किया बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। माह अगस्त, 2024 से प्रभावी होने जा रही मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दिनांक 29.07. 2024 को सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, सिद्धार्थनगर एवं जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार तथा समस्त उप निबन्धक के साथ बैठक में निर्णय लिये गये है कि जनपद के समस्त तहसीलों में कृषि भूमि की दरों में 05 प्रतिशत तक एवं अकृषक भूमि की दरों में 5 से 7 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की जाय। निर्माण की दरों एवं वृक्षों की दरों में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन न किया जाय। जिसके अनुसार जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार तथा समस्त उप निबन्धक द्वारा संयुक्त रूप से दरें प्रस्तावित की गई है। तत्कम में एतद्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 (यथा संशोधित) के नियम-4 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद-सिद्धार्थनगर हेतु अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची माह अगस्त, 2024 से प्रभावी होने जा रही है, की संशोधित प्रस्तावित मूल्यांकन सूची तैयार कर ली गयी है
जो जन सामान्य के अवलोकनार्थ कार्यालय अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सिद्धार्थनगर/सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सिद्धार्थनगर व समस्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं उप निबन्धक कार्यालय में उपलब्ध है। अतः आप समस्त से यह अपेक्षा की जाती है कि जनपद-सिद्धार्थनगर की अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु तैयार की गयी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर लें और उक्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में निर्धारित न्यूनतम दरों के सम्बन्ध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो, तो वह अपनी तर्क संगत एवं साक्ष्य जनित आपत्ति/सुझाव दिनांकः 07.08.2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उपरिवर्णित कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकता है, जिससे कि प्राप्त आपत्तियों/सुझावों का निस्तारण/समावेश नियमानुसार/युक्तियुक्त ढंग से करने के उपरान्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची को अन्तिम रूप देकर जनपद-सिद्धार्थनगर में प्रभावी किया जा सके। निर्धारित अवधि के बाद व आधारहीन आपत्ति/सुझाव सम्बन्धी प्रार्थना-पत्रों पर विचार किया जाना सम्भव न होगा।