सिद्धार्थनगर : सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ हरिराम यादव के अगुवाई में ग्रामसभा एंगडेगवा भावपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन व्रत रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान धरती पुत्र को याद करते हुए कार्यकर्ता भावुक हो गए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा कि हम सबके नेता मुलायम सिंह यादव नहीं रहे लेकिन वे समाजवादियों के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे वह देश व समाज को एक धारा में पिरोकर साथ चलने के लिए अग्रसर रहते थे उन्हीं के विचारों पर हम समाजवादियों को चलना है देश में एक महान नेता को खो दिया है नेताजी की जगह आज कोई नहीं ले सकता है। उन्होंने किसानों मजदूरों नौजवानों छात्राओं बेरोजगारों व अन्य सभी वर्ग की आवाज बनकर जीवन भर संघर्ष किया। इस दौरान राम अवतार यादव हरिराम यादव, ओम प्रकाश, सैय्यद, विजय कुमार, आमिर अली समेत सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता एवं आदि मौजूद रहे।