गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सड़क मरम्मत के नाम पर जमकर धाधली, सिर्फ खानापूर्ति कर रहे ठेकेदार

पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जनपद में मरम्मत कराई जा रही सड़कों पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे हैं। मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। इससे मरम्मत के दूसरे दिन से ही सड़कें उखड़ने लग रही हैं, जबकि सड़कों की मरम्मत के लिए ठेकेदारों को लाखों रुपये जारी किए गए हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे इस गोलमाल के खेल को जन प्रतिनिधि भी देख रहे हैं फिर भी कोई रोकटोक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लाखों रुपये सड़क पर उड़ने वाली धूल की तरह उड़कर ठेकेदारों और अधिकारियों की जेब में चले जा रहे हैं। शासन से जनपद की कई सड़कों की मरम्मत कराने के लिए अनुमति मिली है।

विभाग ने सड़कों की मरम्मत कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करा दी। ठेका मिलने पर ठेकेदार भी कार्य शुरू करा दिए, लेकिन जिस मानक के अनुरूप सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए उस तरह से कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। सड़कों के गड्ढों को पाटने के लिए न उसमें गिट्टी डालकर पैचिग की जा रही है और न ही उन्हें साफ-सुथरा किया जा रहा है। कुछ पैसे में या आसपास से कूड़ा इकट्ठा कर उसमें डाल दिया जा रहा है। इसके बाद छोटी गिट्टी और डामर डालकर हल्की परत बिछा दी जा रही है। यहां हो रहा घटिया काम शोहरतगढ़ तहसील अन्तर्गत गणेशपुर कोटिया मार्ग से चंदवा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड का मरम्मत कराया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button