उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
गोर खपुर: सी ए बन क्षेत्र व परिवार का नाम किया रोशन
दैनिक बुद्ध को संदेश
गोला/गोर खपुर।करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान। आज इस कहावत को ग्राम -बड़ैला, पोस्ट- कोड़री ,थाना -गोला जिला गोरखपुर के निवासी गौरव पांडेय पुत्र विन्ध्वासिनी पाण्डेय ने सत्य कर दिखाया।
गौरव पांडेय की इण्टर तक की शिक्षा एम पी इण्टर कालेज गोरखपुर से हुई तथा आगे की शिक्षा व सी ए की तैयारी दिल्ली से हुई। इस परीक्षा में चार बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः पांचवीं बार में सफल होकर अपने परिवार तथा गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता के साथ साथ सभी शिक्षकों व सहयोगियों को दिया। उनकी इस सफलता पर होम्योपैथी चिकित्सा के जाने माने डॉ विवेक मिश्रा ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।