डुमरियागंज : होली मिलन समारोह से एकता व भाई चारा को मिलता है बल – सांसद जगदम्बिका पाल
भोजपुरी गायक अनिरुद्ध मौर्या ने अपने गीतों से बांधा शमा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज स्थित ब्लॉक परिसर में रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि होली मिलन समारोह से एकता व भाई चारगी को बल मिलता है। ऐसे अवसरों से एक-दूसरे से नज़दीकियां बनती हैं। हर त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की सेवा की है जनता से उन्हें अपार प्यार व सम्मान मिला है।
जिसके वे कर्जदार हैं जब तक वे जीवित है लोगों की सेवा करते रहेंगे। होली मिलन समारोह में लोकगायक अनिरुद्ध मौर्या के गीतों पर लोग झूमते रहे उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने गाया फगुनवा में रंग बरसे, होली आई रे आई रे, खेलो होली मिलजुल के आदि गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डुमरियागंज कुणाल, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम आयोजक श्यामसुंदर अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, क़सीम पाल, अशोक अग्रहरि, अभय राम पांडे, मोनी पांडे, कैफी रिज़वी,रामदेव अग्रहरि, शशि प्रकाश अग्रहरि, राम प्रकाश जयसवाल, प्रभावती देवी, सुनील पाठक, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रमेश पांडे, सोनू सिंह, प्रकाश सिंह, ज्ञान सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन प्रताप सिंह , सुरेश श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ सिंह उर्फ सोनू ने किया।