संतकबीरनगर : सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
कर्सर............विद्यालय के कैप्टन और वाइस कैप्टन को विद्यालय परिवार ने दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज विद्यालय के कैप्टन और वाइस कैप्टन के पद पर चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फूल माला पहनाते हुए स्वागत किया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रति सच्ची ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे। आपको बता दें कि पूरा मामला सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का है जहां पर 4 दिन पूर्व विद्यालय में कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव हुआ था जिसमें कैप्टन और वाइस कैप्टन बालक बालिका वर्ग के छात्र चयनित हुए थे। चुनाव जीते छात्र छात्राओं को आज विद्यालय परिवार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करते हुए चयनित छात्र छात्राओं को उनके पद के लिए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी के लिए विद्यालय में चुनाव कराया गया था चुने गए छात्र छात्राओं का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी चयनित छात्र छात्राओं को उनके पदों के लिए बधाई दी। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस तरीके से विद्यालय के बच्चों ने भरोसा करके उनको अपना कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाया है सभी छात्र छात्राओं से अपील है कि वह अपने पद का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करें।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,शरद त्रिपाठी,नितेश दिवेदी, अर्चना,बबिता त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।