न०पं० कार्यालय पर ईओ ने किया ध्वजारोहण, दिलाई स्वच्छता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। स्थानीय शोहरतगढ़ नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजवन्दन एवं राष्ट्रगान के बाद नगर पंचायत सभागार में भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं पूजन-अर्चन एवं वन्दना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए देश के वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया।फांसी के फंदे को गले से लगाया।आज उनके बलिदान को याद करने का दिन है। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता एवं श्रमदान की शपथ दिलाई कि हम स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करते हुए न तो गंदगी करेंगे और न ही किसी को गंदगी करने देंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने सभी सफाई कर्मचारियों का हौंसला अफ़जाई करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों का पैर धुलने का कार्य को हमारे प्रधानमंत्री करते है, इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने गणतंत्र दिवस व बसन्ती पंचमी पर्व को लेकर विस्तार से अपनी बात कही। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने सभी कर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह सहित सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय आदि ने शोहरतगढ़ के भारत माता चौक स्थित भारत माता प्रतिमा का माल्यार्पण एवं बुधई स्मारक स्थल पर शहीद बुधई को नमन किया गया। राष्ट्रीय पर्व को लेकर भारत माता चौक व बुधई स्मारक स्थल को सजाया भी गया था, पर्व को लेकर मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस दौरान एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, निवर्तमान चैयरमैन बबिता कसौधन, सौरभ गुप्ता, अमित गुप्ता, रामउजागिर तिवारी, सतीश मिश्रा, हरिश्चंद्र लाल श्रीवास्तव व नगर पंचायत के राजेश त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, बीडी कसौधन, सूरज निगम, अक्षय कसौधन, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।