गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मोहम्मद इदरीश राईनी ने सफाई नायकों के साथ किया बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए नगर पालिका कार्यालय में एक आवश्यक बैठक किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी की अध्यक्षता में सभी सफाई नायक, पथ प्रकाश, जल पूर्ति के प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

की जहां जहां से जुलूस गुजरे वहां जलजमाव की समस्या हो उसे साफ किया जाए रास्ते साफ-सुथरे हो चूना ब्लीचिंग मेलाथियान का छिड़काव और जहां जहां लाइट खराब हो वहां लाइट ठीक कराई जाए तथा समय से जल आपूर्ति की जाए किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। बैठक में रामचरण यादव, राजकुमार पांडे, राजेश वर्मा, प्रमोद अग्रहरी, राघवेंद्र द्विवेदी, करीम अहमद सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button