डीएम ने किया जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु के साथ समीक्षा बैठक
वरिष्ठ मंत्री व्यापार मण्डल शोहरतगढ़ मनोज कुमार गुप्ता ने डीएम का आभार प्रकट किया

सिद्धार्थनगर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं एम0ओ0यू0 की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिन लोगों द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये है, उनसे सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करायें तथा ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापारियों को बताया कि नगर पालिका बांसी के डहर ताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां बोटिंग व फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट विकसित करने की योजना है, जिसमें व्यापारीगण निवेश कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के आवेदन को अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उद्योग स्थापित करने हेतु, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की जो पत्रावलियां बैंको में ऋण उपलब्ध कराने के लिए जाती हैं उसको समय से स्वीकृत कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता विद्यृत को निर्देश दिया कि जहां पर विद्युत तार नीचे लटक रहें हैं, उसको ठीक करा लें। जिन व्यापारियों के नये कनेक्शन की आवश्यक्ता है, उनको जल्द से जल्द कनेक्शन तथा उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध करायें। जिस पर वरिष्ठ मंत्री व्यापार मण्डल शोहरतगढ़ मनोज कुमार गुप्ता ने डीएम का आभार प्रकट करते हुए डीएम के आदेशानुसार व व्यापार मण्डल के अथक प्रयास से खुनुवां बायपास मार्ग पर लगभग डेढ़ किलोमीटर डेड पड़े हाई टेंशन तार व पोल को हटाया गया और आगे व्यापारी हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी और कुछ दिन पूर्व उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर नाली के हद के अन्दर जाकर व्यापारियों के दुकानों पर कार्रवाई/तोडफ़ोड़ को अवगत कराया। जिसपर डीएम ने तत्काल अधिकारियों को समाधान करने हेतु आदेशित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बार्डर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियन्त्रण हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देष दिया। जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा इसके सम्बन्ध में गाड़ी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को सम्बधित विभाग को निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया। दुग्ध विभाग पशुपालन विभाग, एमएसएमई, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जपपद एक उत्पाद योजना आदि के सम्बन्ध में व्यापारियों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। व्यापारियों द्वारा समस्याओं का समय से निस्तारण कराने पर जिलाधिकारी को बधाई दिया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जीवनलाल, एआरटीओ सुरेश कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप, उद्यान निरीक्षक संदीप वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा व्यापारियों की उपस्थिति रहीं।