उत्तर प्रदेशबलरामपुर
दबंगों ने सनाउल्ला नाम के युवक को बेरहमी से मारा, युवक गम्भीर रूप से घायल

बलरामपुर। तुलसीपुर मे दबंगों ने सनाउल्ला नाम के युवक को बे रहमी से मारा युवक गम्भीर रूप से घायल,गम्भीर रूप से घायल युवक को तुलसीपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल किया गया रिफर। घायल युवक के पिता किफ़ायतुल्ला ने बताया कि हम अपने बेटे सनाउल्ला के साथ अपनी चार पहिया वाहन से देवीपाटन से तुलसीपुर घर लौट रहे थे कि लगभग 9 बजे रात में जुंगलीपुर हरैया तिराहा के पास घात लगाए दबंगों प्रभात और उनके साथियों ने हमारी गाड़ी पर हमला बोल दिया हमारा लड़का सनाउल्ला गाड़ी से उतर रहा था तभी मेरे लड़के को कई लोगों ने घेर लिया और बुरी तरह से मारने पीटने लगे हमारे लड़के के सर फट गया और वो बहुत ही गम्भीर रूप से घायल है।