बहराइच : दबंगों ने ट्रैक्टर ट्राली से गरीबों के घरों को आने जाने वाले रास्ते को खोदकर बना दिया तालाब
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। तहसील कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत रेवलिया गांव के दबंगों ने गरीबों के घरों को आने जाने वाले रास्ते की मिट्टी ट्रेक्टर ट्राली से खोद खोद कर रास्ते को तालाब के माफिक बना डाला। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर विरोधियों के न मानने पर इन लोगों के विरुद्ध ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित राजस्व विभाग को इस मामले की शिकायत किया गया। इसी मामले में सम्बंधित थाना हुजूरपुर द्वारा शान्ति भंग की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया। मिली जानकारी अनुसार नन्कई पत्नी पप्पू ने बताया कि हम सभी लोगों को बन्जर की भूमि में आवासीय पट्टा व आने जाने हेतु पांच फिट का रास्ता मिला है तथा इसी बन्जर भूमि में होलिका दहन स्थल भी है।
अब हम लोगों के रास्ते में पटी हुई मिट्टी को मालिक राम, अनिल मास्टर, बहादुर नाऊ व जीवन के द्वारा मशीन से खोद कर गड्ढा बना दिया गया है। बरसात के चलते हम सभी महिलाएं, पुरुषों एवं नन्हे- मुन्ने बच्चों के गिरने एवं डूबनें की आशंकाएं बनी हुई है। हमने एसडीएम कैसरगंज सहित विभिन्न सक्षम अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है।उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में राजस्व विभाग हल्का लेखपाल हेमन्त कुमार ने उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में बताया कि बन्जर भूमि पर प्रार्थिनी का रास्ता व होलिका दहन स्थल है। जिसको लेकर विवाद है और वहां पर सम्प्रदायिक दंगा भड़कने की आशंकाएं हैं। इस कारण इस मामले का निस्तारण नायब तहसीलदार की मौजूदगी में किया जाएगा।