उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती : डा. वी.के. वर्मा ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिया संदेश
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। बापू-शास्त्री जयन्ती की पूर्व संध्या पर जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा के संयोजन मंे स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार को डा. वर्मा ने पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के परिसर में झाडू लगाकर एवं फावडा चलाते हुये सहकर्मियोें के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। कहा कि स्वच्छता हमारे स्वभाव में होना चाहिये। हमारा घर, बाजार, देश स्वच्छ रहे यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदाारी है। कहा कि महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वच्छता के क्षेत्र मंें जागरूक किया है। स्वच्छता अभियान में डा. वर्मा के साथ लालजी यादव, मनोज मिश्र, राम अजोर, मनीष, धु्रवचन्द्र, शिव प्रसाद आदि ने योगदान दिया।