गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में आया 83 प्रार्थना पत्र,16 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण

दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील दिवस आयोजन के अवसर पर गरीब/असहाय ग्रामीण व्यक्तियों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण तहसील दिवस के माध्यम से किया जाता हैं। तहसील नौगढ़ में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तहसील नौगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस नौगढ़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 83 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-34, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-13, विकास-04, विद्युत-02, नगर पालिका-03, सरयू नहर खण्ड बांसी-01, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग-01 तथा अन्य-25 प्रकरण प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-16 प्रार्थना-पत्रों को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्र्देिशत किया गया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, तहसीलदार नौगढ़, तहसील नौगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button