बलरामपुर : होली मिलन समारोह में हुईं धमाकेदार प्रस्तुतियाँ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। तुलसीपुर जहां जहां राधे, वहां आयेंगे बिहारी गाना जैसे ही बजा, वैसे ही सैकड़ों की भीड़ के कदम थिरकने लगे। मौका था अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का। लखनऊ की संस्था सीटीसीएस बालमंच एवं रुद्रकला एकेडमी के बच्चों ने दर्शकों को होली गीतों पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से सभी को होली के रंग में सराबोर कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया और समाज के लोगों को झूमने व नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
वहीं भव्य फूलों की होली विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही। प्रतिभागियों में आद्या बिष्ट, अदिति बिष्ट, मुस्कान शर्मा, परी कुमारी, प्रियांशी शर्मा, सुष्मिता बिष्ट, वंशिका शर्मा, वर्षा सिंह, आयुष चौहान, आयुष प्रताप सिंह, आयुष शर्मा, लवकुश कुमार, वंश राजपूत एवं यथार्थ कार्की रहे। इसके पूर्व आम सभा की बैठक में वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय अशोक कुमार गुप्ता एवं सुशील हमीरवासिया, सचिव मनीष कुमार तुलस्यान, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, भवन अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भंडार अध्यक्ष साकेत तुलस्यान, ऑडिटर द्वय अजय अग्रवाल एवं सुरेंद्र अग्रवाल, जन संपर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल चुने गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन संयोजक आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष को छोड़कर पिछले 4 वर्षों से लगातार इन संस्थाओं के बच्चों द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। इस आयोजन समिति में उनके साथ राजीव अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, मनीष कुमार तुलस्यान, सौम्य अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल एवं शुभम बंसल सहयोग कर रहे थे। लखनऊ की टीम में मनोज कुमार, निखिल बालूजा, शम्भू शरण वर्मा, बृजेन्द्र बहादुर मौर्या, विजय गुप्ता के साथ रुद्रकला एकेडमी के बच्चे प्रतिभागी रहे। निवर्तमान सचिव तारा चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि संस्थाओं द्वारा आये हुए सभी पदाधिकारियों व बच्चों को अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवम साथ ही गिफ़्ट हैम्पर दिया गया।