गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : आयोग अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने भेडियों के हमले से प्रभावित महसी क्षेत्र का किया दौरा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। भेड़ियों के हमलों से प्रभावित महसी क्षेत्र में उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अनुज योगेश्वर सिंह के साथ सघन भ्रमण कर हिंसक जीवों के हमलों में मरने वाले बच्चों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त किया और कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। साथ ही साथ डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील भी किया कि आप लोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें। घर के बाहर बच्चों को साथ में लेकर न सोएं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि आप भी अपने स्तर से ग्रामवासियों को जागरूक करें विशेषकर गन्ने, मक्का या धान के खेतों के आस-पास रहने वाले लोग विशेष सर्तकता बरतें क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में हिंसक जीवों के हमलों का खतरा ज्यादा रहता है। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से भी अपील किया कि सर्च आपरेशन में आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों की टीमें रात दिन क्षेत्र में गश्त कर रहीं हैं शीघ्र ही हिंसक वन्य जीव पकड़ लिये जायेंगे। अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूणामणि के मजरा कुलैला, सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा, नकवा व सिंगिया नसीरपुर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों, गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्रामवासियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में चिन्हित 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट तथा 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा स्वीकृत दरों एवं मानक के आधार पर कराई जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को शौच के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से शौचालय विहीन घरों को स्वच्छ शौचालय योजना से आच्छादित किया जा रहा है। दरवाज़ा विहीन घरों में बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से दरवाज़े लगवाये जा रहे हैं ताकि कोई भी जीव बे-रोक-टोक घरों में प्रवेश न कर सके। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, थानाध्यक्ष हरदी सुरेश कुमार वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button