उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़
उतरौला : चुनाव में कई दिग्गजों ने लगाए दांव कांटे की टक्कर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उतरौला/बलरामपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद चुनाव में कई दिग्गजों ने लगाए दांव कांटे की टक्कर।पुराने चेयर मैन अनूप चन्द गुप्त की पत्नी सविता गुप्ता ने भरे भाजपा से पर्चा तो सपा ने नए चेहरे हिना कौशर पर लगाया दांव।
जनपद के उतरौला नगर निकाय चुनाव बड़े ही रोमांचक मूड़ में देखा जा सकता है। इस चुनाव में किसका पलड़ा भारी होगा यह अभी से अंदाजा लगाना बड़ा ही कठिन है।बहरहाल उतरौला में रोमांचक चुनाव होने की उम्मीद की जा सकती है। बसपा से राजा भारती तो कांग्रेस पार्टी से मंजूर कुरैशी ने चुनाव में दांव लगाया है।सपा नेता एजाज मलिक व रब्बू सिद्दीकी ने निर्दलीय पर्चा भरा है।