भनवापुर : भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के मन्नीजोत में भी साफ सफाई की गई ।
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर । स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, पुरानी इमारतों की मरम्मत से ले कर जल-निकायों की सफाई, नुक्कड़ नाटकों से ले कर रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे सभी काम कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में मन्नीजोत गांव में सफाई किया गया साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इसी प्रकार विद्युत कर्मचारियों ने श्रमदान किया 132 के वी डुमरियागंज उप केंद्र पर आज 30 सितम्बर को विद्युत कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया । जिसके तहत उपकेन्द्र के चारो तरफ की सफाई की गई और सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र , शत्रुघ्न मिश्रा , गोविंद प्रसाद मिश्र , जयकृष्ण ओझा , विनीत कुशवाहा अवर अभियंता( वितरण ), लालजी शर्मा,संजय गिरि,देवेन्द्र प्रसाद मौर्य,रंजन गुप्त परिचालक ,अशोक कुमार,शिव कुमार,जितेंद्र,जय करन चौधरी, सुर्य प्रकाश दिवेदी,राम ललित,अंकित,विनीत,कृष्णा,श्री राम,माया राम चौधरी,बाबुराम , रामसागर,गणेश,मुन्नी चौधरी,डा ऽ प्रमोद,संदीप चौधरी,अजय कुमार चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।