बांसी : युवक ने फांसी लगाकर गंवाई जान, पत्नी पर लगा आरोप
कर्सर.........................गोल्हौरा थाने की पुलिस ने किया केस दर्ज
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। थानाक्षेत्र के ग्राम नागापार में एक नव विवाहित युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दिया। मृतक के स्वजनों ने उसकी पत्नी व ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। मुकामी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। और मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। घटना बृहस्पतिवार देर सायं की है। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के उक्त गांव निवासी मोहम्मद रफीक इदरीसी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पुत्र मोहम्मद इमरान (23) ने ससुराल व पत्नी के प्रताड़ना से घर के बंद कमरे में सुसाइड नोट लिख कर दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।
जिसपर थाना स्थानीय पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 152/2022 धारा 306 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए हैं। मृतक के पिता रफीक की मानें तो 5 माह पूर्व उसके पुत्र इमरान की शादी बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पुत्र की पत्नी और ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करते थे। जिसकी चिंतित व लाचार होकर उसने आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंचे सीओ इटवा हरिश्चंद्र ने कहा कि फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।