गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : एसडीएम ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण


दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। एसडीएम सदर डॉ0ललित कुमार मिश्र द्वारा तहसील अंतर्गत आधा दर्जन परीक्षण केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापक को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

शुक्रवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का परीक्षा था। एसडीएम डॉ0ललित कुमार मिश्र ने किसान इंटर कालेज उसका बाजार, बाबा हरिदास इंटर कालेज उसका बाजार, ज्ञानोदय इंटर कालेज उसका बाजार, तीर्थराज समर्था इंटर कालेज पकड़ी, रामा देवी कौशल इंटर कॉलेज मोहना बाजार आदि विद्यालय का निरीक्षण निरीक्षण कर परीक्षा की हकीकत जानी। एक विद्यालय के परीक्षा कक्ष में अधेरा एसडीएम ने नाराजगी जताई तत्काल प्रकाश व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने सर्वप्रथम विद्यालय में लगे सीसी कैमरे लगे कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसडीएम ने कहा कि परीक्षा शान्ति पूर्वक चल रहा है। नकल किसी भी दशा में नही होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button