उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जोगिया उदयपुर शहर की शान, बदहाली से परेशान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया,सिद्धार्थनगर। जी जनाब, ये है जोगिया तिराहा के सैट बैंक ऑफ इंडिया के बगल का है दर्जा तो वीआइपी का मगर बदहाली ने इसे बेरौनक कर दिया है।
हल्की बरसात भी इसे बाढ़ग्रस्त इलाके का अनुभव करा देती है। ये वही जगह है जहां की दुकानों पर अक्सर, अफसर बठकी किया करते हैं। गंदगी और बारिश के पानी ने दुकानदारों को हलकान किया तो उन्होंने प्रशासन से टेर लगानी शुरू कर दी। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सफाई अभियान शुरू हो ही गया। अब उम्मीद है कि तिराहे की रौनक जल्द ही लौट आएगीं।