सिद्धार्थनगर : अखिलेश यादव ने मणेन्द्र मिश्रा को बनाया जम्मू कश्मीर चुनाव प्रभारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मणेन्द्र मिश्रा सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ स्थित पलिया निधि गांव निवासी को प्रभारी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी पत्र के माध्यम से श्री मिश्रा को उधमपुर वेस्ट की जिम्मेदारी मिली हैं। इसके पूर्व श्री मिश्रा को मध्य प्रदेश में बीते विधानसभा चुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी मिल चुकी है। हाल ही में हिंदी दिवस के अवसर पर समाजवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी अध्ययन केंद्र संस्थापक श्री मणेन्द्र मिश्रा को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में सम्मानित भी किया है।