बस्ती : चैत्र रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा एवं फलाहार कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। चैत्र रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में समाजसेवी तेज प्रताप सिंह के द्वारा गणेशपुर बाजार में फलाहार एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए तेज प्रताप सिंह ने बताया कि रामनवमी पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हम सभी के द्वारा किया जा रहा है।
उसी क्रम में गुरुवार को ंगणेशपुर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और फलाहार एवं भंडारे का भी आयोजन किया है जिसमें गणेशपुर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वही सिल्पी सिंह ने कहा कि मां जगत जननी के उपासना का समय चल रहा है साथ ही प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव पर गणेशपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।श्री राम प्रभु के उद्गम स्थल होने के कारण बस्ती का विशेष महत्व हमारा कर्तव्य है कि हम प्रभु के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मनाए।