गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नगर के वार्डों में साफ-सफाई की गयीं और स्वच्छता का दिलाया शपथ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शासन द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे ’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के वार्डों में साफ-सफाई की गयीं और स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। इसी क्रम में नगर पंचायत शोहरतगढ़ मैं ब्लैक स्पॉट की सफाई वार्ड नं0-8 तालाब की सफाई की गयीं। वहीं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक वार्ड नं0- 10 में स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही आवासीय क्षेत्र में साफ-सफाई सफाई का कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद अशरफ अन्सारी उर्फ बाबूजी, वकील खान, बी0डी0 कसौधन, श्रीनिवास सहित सफाईकर्मी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button