गोंडा : कई वर्षो से विकास कार्य का आस लगाए बैठा विशुनपुर तिवारी गांव
जर्जर विद्यालय जल निकासी की बनी हुई समस्या मरम्मत की राह देख रहा देश का धरोहर खराब पड़े हुए हैं हैंडपंप बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामवासी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। जहां एक और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टारलेंस नीति अपना रही है तो वहीं दूसरी ओर जिले के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर तिवारी गांव में भ्रष्टाचार का खेल जमकर खेला जा रहा है आपको बता दे यहां कहने को तो दर्जनों से अधिक संख्या में हैंड पंप लगे हुए हैं लेकिन वर्तमान समय इस भीषण गर्मी में लोग बूंद बूंद को तरसमान जिसको लेकर कई बार ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर समस्या वही की वहीं रह गई खराब पड़े हैंड पंपों की जांच तक नहीं कराई गई।
इसी तरह गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय जो मरम्मत की राह देख रहा है आपको बता दें विद्यालय के दीवार पर जर्जर भवन का संदेश भले लिख दिया गया हो मगर नौनिहालो को इसी छत के नीचे सब पढ़ो सब बढ़ो का पाठ सिखाया जाता है जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है।बताते चले कुआं एक देश का धरोहर है मगर यहां कुछ कुंए शोपीस की तरह दिख रहे हैं भीतर कूड़े करकट और गंदगी का अंबार है तो वही कुछ की स्थिति देख कर हैरान रह जाओगे ब्रह्म देवस्थान के पूर्व तरफ स्थित कुएं का जगत चारों तरफ टूट चुका है जल निकासी न होने के कारण बरसात के समय यह पता नहीं चलता है कि आखिर कुआं कहां गायब हो गया
जिससे छोटे बच्चों सहित जानवर को डूब जाने की आशंका बनी रहती है इसी तरह ग्राम पंचायत में शौचालय ना खुलना घास भूसो सहित कूड़े से पटा तालाब सहित विभिन्न समस्याएं व्याप्त हैं और इधर इटियाथोक ब्लॉक अधिकारियों को यह सब दिखाई नहीं देता
बाक्स………….वही संबंध में जब खंड विकास अधिकारी अभय सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया तो उन्होंने मौखिक रूप से बताया कि अभी हम नए हैं मुझे इतना जानकारी नहीं है।