अंबेडकरनगर : अकबरपुर शहर को मिलेंगे दो नए मोबाइल ट्रांसफॉर्मर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। अकबरपुर बिजली उपकेंद्र को शीघ्र ही 400 केवीए क्षमता के दो मोबाइल ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध होंगे। इससे यदि कहीं ट्रांसफॉर्मर फुंकता है तो उसके स्थान पर मोबाइल ट्रांसफॉर्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उधर अकबरपुर नगर के छह क्षेत्रों में न सिर्फ जर्जर हो चुके केबल को बदले जाने का कार्य तेजी से चल रहा है बल्कि कांवड़ा यात्रा मार्ग पर आने वाले बिजली के खंभों पर पीली पन्नी लगाए जाने का कार्य भी अंतिम दौर में है। उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने को लेकर न सिर्फ जर्जर हो चुके उपकरणों व केबल को बदला जा रहा बल्कि ओवरलोड चल रहे ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है। इसी क्रम में अब अकबरपुर बिजली उपकेंद्र को शीघ्र ही दो नए मोबाइल ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध होंगे। 400 क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर के उपलब्ध होने से अकबरपुर बिजली उपकेंद्र में मोबाइल ट्रांसफॉर्मरों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी।
अकबरपुर बिजली उपकेंद्र कार्यालय के अनुसार दो नए मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की उपलब्धता से उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराया जा सकेगा। यदि कहीं भी ट्रांसफॉर्मर फुंकता है तो तत्काल वहां मोबाइल ट्रांसफॉर्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसके साथ ही अकबरपुर नगर के कृष्णानगर कॉलोनी, इंद्रलोक कॉलोनी, तमसा मार्ग, रसूलपुर हौजपट्टी समेत छह स्थानों पर जर्जर हो चुके केबल को भी बदले जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच अधिशासी अभियंता बिजली संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर स्थित लोहे के खंभों पर पीली पन्नी लगाए जाने जाने का कार्य अंतिम दौर में है। इसके अलावा संबंधित मार्ग पर तारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।