बाराबंकी : विद्युत आपूर्ति की स्थिति आज शाम से हो जायेगी सामान्य- अधिशासी अभियन्ता विद्युत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। इं0 अंशुमान यादव अधिशासी अभियन्ता वि0वि0ख0-प्र0 ने बताया कि आज शाम 07ः00 बजे तक 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र (ओल्ड) की भी विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल कर विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य हो जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार वर्षा के कारण बाराबंकी नगर मुख्यालय को पोषित करने वाले 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पल्हरी (ओल्ड), क्षमता-30 एम0वी0ए0 एवं पल्हरी (न्यू) क्षमता-5 एम0वी0ए0 पर काफी जलभराव हो गया था, जिसके कारण इन उपकेन्द्रो के स्विचयार्ड एवं स्विचिंग रूम व पैनल पानी भर गया था, जिसके कारण इन दोनों उपकेन्द्रों से पोषित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।
वर्तमान में दो आउटगोइंग के और पोषक चालू कर लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज शाम को सायं 07 बजे से विद्युत आपूर्ति की स्थिति पूर्णतः सामान्य हो जायेगी।