गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, धूमधाम से हुआ समापन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। मोली लाल नेहरु स्टेडियम में पिछले 3 दिनों से चल रहे स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट समर ट्रेनिंग कैंप का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देख अभिभावक भी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। समर कैंप में कलारीपयट्टू एक्सरसाइज, स्त्रांच, चुवाडुकल, मेयपयट्टू, उर्मी, लाठी, तलवार ढाल आदि सिखाए गए। इस कैंप में रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इन 3 दिनो मे खिलाड़ियों ने सुबह शाम 3दृ3 घंटे तक अभ्यास किया। कैम्प समापन के दौरान मुख्य अतिथि अजय सिंह चंदेल द्वारा बच्चों को मेडल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और कहा कि कैंप के इन दिनों खिलाड़ी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इनको तैयार करने का बीड़ा प्रशान्त सिंह और आशीष जायसवाल ने उठाया है जो इन बच्चों को स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देकर ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर भी मजबूत बना रही हैं। अभिभावक खुद अपने बच्चों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है।

इस मौके पर संरक्षक कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने 03 दिन में जो सीखा उसका आगे भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर कलारीपयट्टु एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने कैंप में सीखी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को अभिभावकों और अन्य अतिथिगण के समक्ष प्रस्तुत किया जो की बहुत सराहनीय है। वहीं कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि बच्चों ने समापन अवसर पर मेपयट्टू की कलाओं का प्रदर्शन किया तो वहां मौजूद हर व्यक्ति दंग रह गया। छोटे बच्चे ऐसे करबत कर सकते हैं यह उन्होंने स्वयं कैंप के समापन पर देखा और कहा कि आगे भी जिले में ऐसे कैम्प आयोजित करते रहेंगे। ओम नगर पीएसी स्थित रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी कोच एवं कलारीपयट्टु एसोसिएशन रायबरेली कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति प्रताप सिंह, मुन्ना लाल साहू सर आदि का विशेष सहयोग रहा। इंडियन बाज स्पोर्ट्स अकेडमी (प्ठै।) लखनऊ से आए हुए कलारीपयट्टू ट्रेनर सनी रावत और सैय्यद अय्यूब ने अपनी अद्भुत प्रतीभा का शानदार प्रदर्शन दिया जिसमे मेयपयट्टू, लाठी, उर्मी, तलवार ढाल, डबल हैंड उर्मी आदि का डिमॉन्सट्रेशन दिया। कैंप में बच्चों ने जो सीखा उसका बखूबी प्रदर्शन किया। कैंप में बच्चों बताया गया कि कैसे वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पसंद स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट के खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस कैंप में पार्टिसिपेट करने वाले खिलाड़ी प्रतीक सिंह, अनुप्रिया मौर्या, वैभवी केसरी, आराध्या शुक्ला, रागी सिंह, अविका, श्रेया कौशल, प्रानवी शुक्ला, आद्या झा, आर्यन जायसवाल, विराट सिंह, आदित्य प्रताप सिंह आदि । इस मौके पर कराटे कोच रीतिका गुप्ता व युवराज सिंह मौजूद रहे। समापन समारोह में खिलाड़ियों के अभिभावक डॉ रमेश कुमार, रमेश कुमार शुक्ला, अविनाश जायसवाल, पन्ना लाल कौशल, मौसम शुक्ला, डॉ रमेश कुमार, अनूप मौर्या, किशोरी शरण सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button