बहराइच : भारतीय किसान यूनियन का लगातार धरना प्रदर्शन जारी; अधिकारियों से वार्ता हुई विफल
जब तक मांगे पूरे नहीं होंगी तब तक चलता रहेगा धरना प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। जरवल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों के द्वारा जरवल ब्लॉक के कर्मचारियों के द्वारा अभद्धता करने तथा निरंतर भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर आज एक सप्ताह से खंड विकास अधिकारी कार्यालय जरवल के सामने धरना प्रदर्शन चल रहा है। आज एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित कैसरगंज, नायब तहसीलदार कैसरगंज ,व तहसीलदार ने धरना स्थल पर जाकर किसान नेताओं से बात किया मगर किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक कर्मचारियों को हटाया नहीं जाएगा धरना जारी रहेगा उसके उपरांत एसडीएम कैसरगंज ने 15 दिन का जिलाधिकारी से वार्ता करके टाइम मांगा है कि इतने टाइम में टीम का गठन करके दोष एवं गुण के आधार पर अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी द्यभारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य संगठनों ने भी पहुंचकर धरना को बल दिया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रको), रजीउद्दीन बच्छन, ओमप्रकाश वर्मा प्रदेश सचिव, पूर्व जिलाध्यक्ष बहराइच मोहनलाल वर्मा, तहसील अध्यक्ष कैसरगंज अजय वर्मा, जिला प्रभारी तौहीद आलम कैसरगंज जनपद बहराइच मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल गौतम वार्ता विफल होने पर अनिश्चितकालीन धरना के लिए बैठ गए हैं।