धन क्रय केंद्र बंद होने को लेकर उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी बहराइच को किया पत्राचार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच |तहसील पयागपुर अंतर्गत ग्राम पहलवारा के सहकारी संघ लिमिटेड में खुला धान क्रय केंद्र का उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया ; जहां पर धान क्रय केंद्र बंद मिला। जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने जिला अधिकारी बहराइच को पत्राचार किया है। एसडीएम पयागपुर ने बताया कि सहकारी संघ लिमिटेड पहलवारा गांव में स्थित शासन की तरफ से धान क्रय केंद्र खोला गया था ; जहां पर धान खरीद न होने की सूचना पर औचक निरीक्षण किया गया तो वहां धान क्रय केंद्र बंद पड़ा मिला जबकि बगल में क्षेत्रीय सहकारी समिति पर सचिव पाटेश्वरी पांडेय खाद का वितरण करते मिले | एसडीएम के पहुंचने पर राम बहादुर सेवक जमुना राजदेव गुरु प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से सहकारी संघ लिमिटेड में खोला गया धान क्रय केंद्र केवल शोपीस बना हुआ है। आज तक यहां केंद्र प्रभारी आए नहीं ; जिससे धान खरीद नहीं हो पाई । एसडीएम ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी बहराइच को पत्राचार किया है और उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।