तुलसियापुर : बच्चों ने लगाया पालक,धनिया व टमाटर के पौधों
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/तुलसियापुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया के बच्चों द्वारा पौधों के पोषण और घरेलू कूड़े कचरों के प्रबंधन विषय पर प्रोजेक्ट कार्य पूरा किया गया। विद्यालय के छात्र परमेश्वर तथा सचिन की टीम द्वारा स्वास्थ्य, पोषण व कल्याण को प्रोत्साहन देने के उपविषय के अंतर्गत अपने प्रोजेक्ट की समस्या को चुना गया। इसके तहत वेस्ट डिकम्पोजर का उपयोग करके घरेलू कचरों की कम्पोस्टिंग की गई।साथ ही साग सब्जियों, पशु चारों तथा अनाज आदि की फसलों के पौधों के पोषण में डिकम्पोजर युक्त कच्चे गोबर का प्रयोग करने के नवाचारी तरीके का अध्ययन किया गया। प्रोजेक्ट टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पालक,धनिया व टमाटर के पौधों में इसका प्रयोग करके उल्लेखनीय वृद्धि पाई गई।
गाइड टीचर अंशुमान सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट-कार्य से प्राप्त परिणामों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के अंतर्गत मुख्य विषय है-स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना। इसके तहत पांच उपविषयों में से स्वास्थ्य पोषण व कल्याण को चुना गया।बच्चों द्वारा किए गए इस प्रोजेक्ट कार्य मे विद्यालय के शिक्षकों राम प्रताप शर्मा, अंशुमान सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, साजदा खातून, शिव कुमार पांडेय, एआरपी अनुपम सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, देवेन्द्र पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, शशिकांत त्रिपाठी, स्थानीय जन समुदाय, मीडिया व बच्चों के सहपाठियों का सहयोग प्राप्त हुआ।