बच्चों ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस
परिषदीय विद्यालयों में तमाम कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के दिन तमाम कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कुछ विद्यालयों पर केक काटकर बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया। मंगलवार को कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भारत भारी में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों से केक कटवाकर शिक्षक दिवस को बड़े धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राज्य अध्यापक पुरुस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम को विद्यालय के बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के स्मार्ट क्लास में दिखाया गया। इस अवसर पर इश्तियाक अहमद, राम बिलास सिंह यादव, सुनील यादव, तनवीर अहमद, इरशाद अहमद, अजय उपाध्याय शैलेंद्र चौधरी, द्विजेश चंद्र द्विवेदी, राम सजीवन, रामेन्द्र मणि त्रिपाठी, आदि लोगों की उपस्थिति रही। डुमरियागंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अरनी, तिलगडिया, पोखरा काजी, वासा दरगाह, बेवा हुसैन, लहरौली, तेनुहार नवीन, बंजरहवा में भी शिक्षकों व बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा गोष्ठी के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला।