बस्ती : जी. वी. एम. कान्वेन्ट स्कूल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। जी. वी. एम. कान्वेन्ट स्कूल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया जिसमें सेकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का षुभारंम्भ विद्यालय के प्रबन्धक सन्तोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह ने ध्वजारोहण से किया ततपष्चात दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना का कार्यक्रम हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में ग्रुप डांस, भाषण, गीत, कविता एवं सोलो डांस के कार्यक्रम हुए। विद्यालय के प्रबन्धक सन्तोष सिंह ने सभी को स्वतंन्त्रता दिवस की षुभकामनायंे दी एवं सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देष को स्वतन्त्रता बड़े ही बलिदानों से मिली हम इसे व्यर्थ ना जाने दे, हम अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करें यही हमारी देष के प्रति सच्ची सेवा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में कक्षा प्लेवे के बच्चों ने “नन्हा मुन्ना राही हूॅ” कक्षा एल. के. जी के बच्चो ने “फिर भी दिल है हिन्दूस्तानी एवं कक्षा यू. के. जी. के बच्चों ने “कहते हैं हमको प्यार से” गीत पर मनमोहक डांस किया। कक्षा आठ के बच्चों ने “छल्ला एवं जग जितया” गीतों पर आर्कपक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रम्जिया ने अपने सोलो डांस से वाह-वाही लूटी।
आषुतोष, आदर्ष, भावनी, षौर्य, कुलषुभ, स्वर्णिमा, षिवा, मो. हुमैद एवं प्रज्ञा ने अपने प्रेरणादायी भाषणांे से लोगो को ओत प्रोत कर दिया। प्रियेस एवं रानिका ने अपनी कविताओं से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। कार्यक्रकम का मुख्य आकर्षण षिवांगी एण्ड ग्रुप ने विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों पर किया गया डांस रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स एवं नमरा ने विद्यार्थियों के साथ सफलता पूर्वक किया। इस अवसर पर राकेष, राजेष, गिरीष, निघत, षैलेन्द्र, सुधांषु, रिचा, मिनाक्षी, अनन्या, अकांक्षा, उपेन्द्र, विजय गुप्ता, रूबिना, हिना, षिवांगी, ममता, रागिनी, अनिता, खुषबू, षबनम, श्रुति, सुधीर, सावित्री, प्रविण, अंकुष, पंकज, जितेन्द्र, विजयि मोहन, आदि षिक्षक एवं षिक्षिकाएं उपस्थित रहे।