गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : रतन सेन डिग्री कॉलेज’ बांसी की उपलब्धियों में जुड़ा एक और अध्याय

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। नित नई ऊंचाइयों की अग्रसर रतन सेन डिग्री कॉलेज ने एक और नए अध्याय की शुरुआत की, अब सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ’बी0एड0 में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्रा को राजा रतन सेन स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। महाविद्यालय की प्रबंधक रानी वसुंधरा कुमारी की तरफ से प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने ’राजा रतन सेन स्मृति स्वर्ण पदक’ के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 कविता शाह को दो लाख रुपए का चेक प्रस्तुत किया, जिसे कुलपति ने सहर्ष स्वीकार करते प्रबंधक रानी वसुंधरा कुमारी सहित पूरे महाविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने प्रबंधक सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाई दी एवं यह विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय को उन्नत संस्थान बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस खुशी के अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव, बी0एड0 विभाग के सहायक आचार्य डॉ संदीप पाण्डेय सौरभ यतींद्र नाथ मिश्र प्रवीण कुमार शुक्ल राजेश सिंह जंग बहादुर दिनेश कुमार श्री राम प्रसाद यादव नंद कुमार दुबे एवं सौरभ सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button