सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड उसका के सीनियर बाबू श्याम सुंदर हुए रिटायर’
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार । उसका ब्लॉक के सभागार में सीनियर बाबू श्याम सुंदर को कल बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने रिटायरी लेटर देकर कहा की जब से उसका ब्लॉक में आए है तभी से सीनियर बाबू से बहुत कुछ सीखने को मिली और कुछ हम भी बताते रहे सीनियर बाबू लगभग 20 साल से कार्यरत है वही संतोष गुप्ता ने सीनियर बाबू को बधाई भी दिए और बोलते बोलते भावुक हो उठे और कहे की रिटायरी शब्द बहुत ही दुखी शब्द होता है एपीओ सत्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि मुझे 3 वर्ष हो गए है।
सीनियर बाबू बहुत ही लगन से कार्य करते थे सीनियर बाबू श्याम सुंदर ने कहा कि जब से नौकरी कर रहे है तब से किसी से बिगाड़ नहीं हुआ और लोग विकास खण्ड में कार्यरत कर्मचारी सहयोग ही करते थे खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सम्मान पूर्वक रिटायर होना उसके कैरियर में कोई भी दाग न लगा हो स्वच्छ पूर्वक और सम्मान पूर्वक रिटायर होना चाहता है सीनियर बाबू के तरफ से खण्ड विकास अधिकारी ने धन्यवाद किया है इस विकास खण्ड की गरिमा को बनाए रखेंगे इसलिए आप सभी से अपेक्षा है की जो भी योजना आए उसमे लगन से काम करे और कहे की सीनियर बाबू का सम्मान पूर्वक विदाई समारोह 2 सितंबर 1 बजे होगा और कहे कि सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान पहुंचकर सीनियर बाबू का विदाई किया जाएगा। इस मौके पर एपीओ सत्य प्रकाश वर्मा , एनआरपी, ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता, अलका वर्मा,कृतिका पांडेय, सदानंदन , अखिलेश , राहुल, मनोज , ग्राम प्रधान आदि लोग रहे मौजूद