गोरखपुर : नेट परीक्षा को लेकर मदरहा विद्यालय में हुई अभिभावक बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोलाबाजार/गोरखपुर। गोला ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के साथ एक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने यह बताया की उ०प्र० सरकार के आदेशानुसार अब विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें बच्चों को विभाग द्वारा प्रदत्त उत्तर पत्रक ओ०एम०आर० सीट पर अपना उत्तर देना है और उसका आकलन सरल एप्प के माध्यम से किया जाना है जिसमें आकलन के पश्चात बच्चों के अधिगम स्तर का पता चल सकेगा और उसी के आधार पर बच्चों के अन्दर और निपुणता लाने के लिए एक सार्थक योजना बनायी जाएगी जिसके आधार पर कार्य किया जाएगा और सभी बच्चों का मूल्यांकन हो सके इसलिए शत प्रतिशत उपस्थिति भी होना जरूरी है।
इसलिए अनावश्यक कोई अनुपस्थित न हो इसका ध्यान आप लोग रखिएगा और इसी के साथ ही डी० बी० टी० पर भी चर्चा करते हुए बताया कि अब ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा और बैग के लिए धनराशि सीधे अभिभावकों के बैंक खाते में आ रही है तो जिन भी बच्चों के पैसे प्राप्त हो चुके है उनसे सम्बन्धित सभी अभिभावक अपने बच्चों के लिए जल्द से जल्द सब ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर आदि की व्यवस्था कर लें और यह भी अपील किया कि इस सर्दी के मौसम में बच्चों को बिना स्वेटर और जूते-मोजे के विद्यालय न भेजें तथा साथ में यह भी बताया कि इस बार डी०बी०टी०के माध्यम से 1100/-रूपये की जगह 100/रूपये अतिरिक्त स्टेशनरी के लिए आ रहे है तो इसलिए इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें और बच्चों को स्टेशनरी के साथ ही विद्यालय भेजें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक विनयकान्त शर्मा, शिखा प्रजापति, शिक्षामित्र विद्याभूषण दास, सुरेन्द्र, भोलानाथ, दुर्गविजय, मैनाराम, सर्वजीत, चम्पा, राजनाथ, जयकुमार, अन्जू, सुनीता, रेखा, रिंकी, शर्मिला, ममता, सविता, नीलम, बादामी, सुमित्रा, मालती, संगीता आदि सहित जागरूक अभिभावक उपस्थित थे।