गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

फरेंदा,महराजगंज : आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाएं शब्ब-ए-वरात व होली का त्योहार-सीओ

शब्ब-ए-वरात व होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग की गई


दैनिक बुद्ध का संदेश
शब्ब-ए-वरात व होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग की गई
फरेंदा,महराजगंज। आगामी त्योहार को देखते हुए फरेन्दा कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र व थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान फरेन्दा कस्बे सहित गांव के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुये सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि आने वाले त्योहार शब्ब-ए-वरात व होली को आपसी भाईचारे तथा सौहार्द पूर्वक मिलजुल कर मनाएं।

किसी पर भी आपत्तिजनक टीका टिप्पणी से बचे। यदि किसी तरह कि कोई अराजकता उत्पन्न करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शांति व्यवस्था व होली में खलल डालने वालों अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने कहा कि शब्ब-ए-वरात व होली त्यौहार पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस त्यौहार पर खलल डालने वालों किसी भी व्यक्ति से सख्ती निपटने को पुलिस तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना हम सभी भारतीयों कि नैतिक ज़िम्मेदारी है। इसलिए आने वाले त्योहार में आपसी भाईचारे बनाये रखते हुए त्यौहार को सौहार्दपूर्वक मनाएं और शांति व्यवस्था कायम रखें। बैठक में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक राम किशुन यादव, दिनेश यादव सहित क्षेत्र के अन्य तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button