सिद्धार्थनगर: पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने किया विजेता बच्चों को सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थनगर की अध्यक्षा कामिनी कौशल पत्नी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में पुलिस परिवार के बच्चे एवं बच्चियों को राष्ट्रीय ध्वज बनाने, देशभक्ति गीतों का वादन एवं जयघोष का उद्बोधन आदि का आयोजन कराया गया।
जिसमें राष्ट्रीय ध्वज बनाने प्रतियोगिता (10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे) में प्रथम (शानवी शुक्ला), द्वितीय (सुरभी) एवं तृतीय स्थान (अक्षत कुमार) प्राप्त करने वाले बच्चों को तथा देशभक्ति गीतों का वादन एवं जयघोष प्रतियोगिता(15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे) में प्रथम (अंकित मिश्र), द्वितीय (ऋचा पाण्डेय) एवं तृतीय स्थान (पूर्णिमा पाण्डेय) पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित कुल 72 मेधावी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद की सामग्रियां एवं आज़ादी के नायक महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं बाबा भीम साहेब अम्बेडकर आदि के जीवनी एवं प्रेरणाजनक किताबें भी वितरण की गई।