सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बर्डपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉक्टर सुबोध चन्द्र सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ओ.पी.डी. कक्ष, औषधी केन्द्र स्टाक, कोल्ड रूम, प्रसव रूम, जनरल वार्ड सहित सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया गया। औषधी केन्द्र में स्टाक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए आवश्यक दवाओं एवं महत्वपूर्ण वैक्सीन यथा पोलिया, जेनवैक, रैबीज, एन्टी स्नेक वेनम आदि का मिलान स्टाक रजिस्टर से किया गया। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी आवश्यक दवा उपलब्ध है, कुछ दवाओं हेतु मांग किया गया है।
चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी गयी, शौचालयों में नियमित साफ-सफाई कराने तथा पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये गये। ओ0पी0डी0 में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सामुदायिक केन्द्र परिसर के पीछे की बाउण्डीवाल टूटी है, इस सम्बम्ध में पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। सोलिड वेस्ट मैनजमेन्ट के अन्तर्गत कूडा निस्तारण का विशेष घ्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये। एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव राजकीय चिकित्सालय में कराने हेतु आशा सांगिनी एवं ए0एन0एम0 को निर्देशित करें। चिकित्सालय में विद्युत सुरक्षा हेतु सम्बन्धित विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु पत्राचार करने तथा आवसीय भवन की साफ-सफाई कराकर चिकित्सक एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को निवास करने हेतु निर्देशित करें। अधीक्षक द्वारा 02 सब सेन्टर बजहा एवं पिपरी करीमपुर में जिनकी स्थिति अत्यन्त खराब है, उन केन्द्रों का जीणोद्धार कराते हुए केन्द्र संचालित कराये जाने हेतु उसके मरम्मत कराने का अनुरोध किया गया । जिसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।