गोंडा : थाना क्षेत्र के दो गांवो में दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटियाथोक/गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो गांवो में दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। इस घटना से गांव व क्षेत्र में कोहराम मच गया।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम भेज दिया है। पहली घटना कुरसहा ग्राम पंचायत के मजरा रायपुर ब्रह्मचारी गांव के रहने वाले राम भुलावन कश्यप ने बुधवार तड़के छत के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के अनुसार राम भुलावन कुवैत में रहता था।तीन महीना पहले घर आया था।
उसकी पत्नी मुन्नी देवी व उसके बच्चे मायके में थे।मृतक के मां-बाप का पहले ही देहांत हो चुका है। वही गनवरिया गांव के मनीष शुक्ला सुबह 11 बजे अपने घर का दरवाजा बंद करके अपने गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया।घटना के वक्त मृतक की मां घर में मौजूद नही थी।मनीष के एक बेटा व दो बेटियां हैं।उसकी ससुराल निबिहा परसापुर में वह अपनी पत्नी व बच्चे को एक दिन ससुराल छोड़कर आया था।भाई व पिता की पहले ही मौत हो गई है।अब घर में उसकी मां अकेली बची है।अपराध निरीक्षक रमाशंकर राय ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम भेजा दिया है।