डुमरियागंज : भक्ति भाव के साथ करें ईश्वर की आराधना- पंडित पुजारी प्रसाद
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज। श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ की गई ईश्वर की आराधना कभी व्यर्थ नही जा सकती है।भक्ति मे काफी शक्ति होती है । ईश्वर अपने भक्तों के हमेशा करीब रहते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भानपुर रानी गांव मे चल रहे मां सरस्वती पूजा समारोह मे शनिवार की रात अपने प्रवचन के दौरान उक्त बातें कथावाचक पंडित पुजारी प्रसाद दूबे ने कही। उन्होंने कहा कि न माया से न शक्ति से भगवान मिलते हैं भक्ति से। कथावाचक ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भगवान के भक्तों पर आसुरी शक्तियों ने अत्याचार किया है तब तब भगवान ने किसी न किसी रूप मे अवतार लेकर आसुरी शक्तियों का संहार करके अपने भक्तों की रक्षा किया है।
श्री दूबे ने कहा कि इंसान बलवान नही होता है बल्कि समय बलवान होता है और समय जिसका साथ देता है वही इंसान कामयाब होता है। उन्होंने समस्त जनों से अपील किया कि सभी लोग धर्म के प्रति जागरूक रहें और जहां भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो उसमे तन, मन, धन से सहयोग अवश्य करते रहें। प्रवचन के दौरान भक्ति मय माहौल में लोगों ने मां सरस्वती के जयकारे भी लगाए। प्रवचन के दौरान अमन-चैन कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रामदयाल यादव, संचित प्रजापति, आदेश श्रीवास्तव, मोनू पांडेय, परमेश्वर विश्वकर्मा, रामदीन प्रजापति, नयन कुमार, गुड्डू रावत, पिंटू अग्रहरि राहुल सैनी, सत्यम शर्मा, चंदन रावत, उमेश प्रजापति, राज अग्रहरि, प्रकाश प्रजापति एवं विक्रांत आदि लोग मौजूद रहे।