बस्ती : चौदहवीं पुण्य तिथि हदीसुननिशां को किया नमन्
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। कबीर साहित्य सेवा संस्थान द्वारा जिलाध्यक्ष मोहम्मद सामईन फारुकी के संयोजन में मरहुम हदीसुन निशां के चौदहवीं पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. राम नरेश सिंह मंजुल ने किया। कार्यक्रम में आयुष चिकित्साधिकारी डा वी. के. वर्मा ने कहा कि संसार में मां का स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता। मोहम्मद सामईन फारुकी का प्रयास सराहनीय है। पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा, साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग, दशरथ प्रसाद यादव, बी.के. मिश्र, बाबूराम वर्मा, फूलचंद चौधरी आदि ने कहा कि अच्छे लोगोें को सदैव याद किया जाना चाहिये।
वक्ताओं ने मरहुम हदीसुन निशा के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। मोहम्मद सामईन फारुकी ने कहा कि उनकी मां ने कठिन परिस्थितियों में भी परिवार को अच्छे संस्कार दिये। कार्यक्रम में कवियांें ने मां पर केन्द्रित रचनायें सुनाकर वातावरण को भावुक कर दिया। श्रद्धांजलि सभा में अनुराग श्रीवास्तव, अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, अशद वस्तवी, फूलचन्द यादव, दीपक सिंह प्रेमी, विकास शर्मा आदि ने दो मिनट का मौन रखकर मरहुम हदीसुन निशां को नमन् किया।