उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
………………………………विज्ञापन………………………
सूचना
कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहना, सिद्धार्थनगर पर चल रही इन सीटू फसल अवषेश प्रबन्धन परियोजना के अन्तर्गत एक पद फार्मर्स चेन्ज एजेन्ट के लिए नियत मानदेय रू0 12000.00 (रु० बारह हजार) मात्र प्रति माह पर सात माह अथवा 31 मार्च 2022 तक के लिए (जो पहले घटित हो) आवश्यकता है।
पद हेतु अभ्यर्थी की अनिवार्य अर्हता इण्टर मीडियट कृषि/विज्ञान वर्ग है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16 अगस्त 2022 को साक्षात्कार हेतु अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित व उसकी दो छायाप्रति के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहना, सिद्धार्थनगर पर प्रातः 10.30 बजे उपस्थित हों।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव अध्यक्ष
कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहना,
सिद्धार्थनगर
news by : अनामिका