गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़

तुलसीपुर : अचानक आई बाढ़ से ग्रामीण दहशत में


दैनिक बुद्ध का सन्देश
तुलसीपुर,बलरामपुर। गौरा चौराहा क्षेत्र के निकट तमाम गावों में अचानक आई बाढ़ से किसान दहशत में आ गये है अभी कुछ माह पूर्व ही बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाया था जिससे लोगों के खाने नहीं बचा था और तमाम संगठनों सहित सरकार ने भी मदद किया था अचानक आई बाढ़ से ग्रामीण सकतें में आ गये है।

अभी पुरानी बाढ़ से टूटी फूटी सडके मरमत हो रही हैं। बताते चलें कि गौरा चौराहा के पास भूसेलवा पहाड़ी नाला है जिसमें बरसात के समय पहाड़ों से उक्त नाले में पानी आने से कई गांव डूब जाते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है आज अचानक आई बाढ़ से भोसा इलवा नाला के आस पास के निचले हिस्सों में पानी भर गया है और आसपास के ग्रामीण डरे हुए हैं कि पानी और ना आ जाए अगर पानी बढ़ा तो लोगों को समस्या हो सकती है ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं मसूरी चना गन्ना सहित कई फसने अभी खेतों में खड़ी हैं यदि ज्यादा पानी आता है तो इनके डूब जाने का खतरा बना हुआ है जिससे किसान दहशत में हैं।

Related Articles

Back to top button