गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को पुण्यतिथि पर याद कर दी गयी श्रद्धांजलि

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। कस्बा बढ़नी बाज़ार के डाक बंगले पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, युग पुरुष चंद्रशेखर जी की 18वीं पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति को प्रणाम कर लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। बतौर मुख्यतिथि सम्बोधित करते हुए समजावादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मो जमील सिद्दीकी ने कहा कि चंद्रशेखर जी देश के जननायक थे। उन्हे लोग युवा तुर्क के नाम से सम्बोधित करते थे। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझोता नहीं किया। वो अपने विद्रोही तेवरों के लिए जाने जाते थे।

सिद्दीकी ने कहा कि वो बहुत ही कम समय तक प्रधानमंत्री रहें। लेकिन उनका संक्षिप्त कार्यकाल कई मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण था। लोगों ऐसे महान पुरूष से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर सभासद निज़ाम अहमद, सागर पाठक, मो0 इब्राहिम, सगीर ए ख़ाकसार, मसूद अहमद, मन्नान अहमद, दिपेन्द्र सिंह, दशरथ, छेदी खान, सय्यद अहमद, अमिर, मो0 इमरान, अशफ़ाक़, केसरी यादव, कर्तव्य यादव, लाला यादव, अनूप चौधरी, मतलूब आलम आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button