उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पैरा मिलिट्री और पुलिस ने पैदल मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।कस्बा में रविवार को ईद, रामनवमी आदि पर्व को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स और उसका थाने की पुलिस फोर्स ने चौराहा समेत कस्बे में पैदल मार्च करते हुए नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
शांति व्यवस्था में लोगों से सहयोग की अपेक्षा के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई। नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस तत्पर है। थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस कर्मी पैदल मार्च के लिए निकले। पुलिस फोर्स पहले चौराहे पर पहुंची। इसके बाद उसका राजा ,तेतरी, परती बाजार आदि प्रमुख मार्ग पर मार्च किया। व्यापारियों व नागरिकों से संवाद बनाते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की।