सिद्धार्थनगर : सार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग लाखों का सामना जलकर राख
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार कस्बे में मौजूद एक थोक और फुटकर किराने की दुकान में सोमवार रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों के सामान सहित 3 लाख 50 हजार रुपये नगद जल कर राख हो गया ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पथरा कस्बे में मौजूद सबसे पुरानी और सबसे बड़ी किराने के थोक और फुटकर विक्रेता विजय बहादुर अग्रहरि के किराने की दुकान में सोमवार रात्रि 1 बजे के आस पास बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से किराने के सामान के साथ नगदी भी जलकर राख हो गया।
दुकान के मालिक विजय बहादुर के अनुसार सोमवार रात्रि 10 बजे दुकान बंद करके घर के उपर बने दुसरे मंजिल पर सोने चले गये। रात्रि 2 बजे कस्बे के एक ब्यक्ति ने दुकान से धुआं निकलता देख फोन से सूचना दी। जब परिजन जगे तो घर के निचे बने दुकान से धुआं निकलता देख घबरा गये । आवाज़ सुनकर कस्बे के लोग जग गये और आग बुझाने में लगे गये कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इसी दौरान सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। परन्तु तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल गया। दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में रखा 45 लाख के आसपास का सामान व दुकान में रखा 3 लाख 50 हजार नगद भी जल गया। बाहर लगे बिजली का मीटर और केबल सब जला था इसका मतलब यह है कि आग शार्ट।