गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : गांवों में राप्ती नदी का पानी आ जाने से बाढ़ की बनी स्थिति, जिलाधिकारी नें किया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को 15 जुलाई 2024/जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील बांसी के अन्तर्गत हाटा खास एवं थाना पथरा बाजार के अन्तर्गत विशुनपुरवा, बनकटा पाठक का निरीक्षण किया गया। उक्त गांवों में राप्ती नदी का पानी आ जाने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गयी है तथा उक्त गांव मैरूण्ड हो गये है। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने निर्देश दिया कि यहां पर लोगो को राहत सामग्री का वितरण कराने का निर्देश दिया। ग्रामो में बुजुर्ग, महिला/पुरूष, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर ले। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनेां के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया जाये जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पाये।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बांसी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन की बाढ़ निरीक्षण रिपेार्ट जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में भेजा जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बांसी को यह भी निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बांधो का निरीक्षण करते है। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित लोगो में राहत सामग्री एवं लंच पैकेट का वितरण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बांसी कुणाल, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप कुमार यादव एवं अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button