सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर लेखपाल व चकबंदी लेखपालों को मिला निर्देश
दैनिक बुद्ध को संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों की पहचान, उसका सत्यापन तथा लाभार्थी किसानेां की सूची का निरंतर सुधार किये जाने और अपात्र किसानों को चिन्हित कर उन्हें डिलीट करने व ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने, भूमि के विवरण सत्यापित करने हेतु शासन के आदेश पर शुक्रवार को बांसी तहसील सभागार में जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह की अध्यक्षता में कृषि अधिकारियों संग लेखपालों व चकबंदी लेखपालों के साथ बैठक हुई।
लेखपालों व चकबंदी लेखपालों को 31 जुलाई तक प्रत्येक लाभार्थी की भूमि का सत्यापन करा कर पीएम किसान पोर्टल पर कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि सत्यापन के लिए उप कृषि निदेशक राजस्व ग्रामवार संलग्न प्रारुप पर समस्त लाभार्थियों का विवरण पोर्टल से निकाल कर तहसील को हार्ड कॉपी उपलब्ध कराएंगे। तहसीलदार अपने कार्यालय में एक कर्मचारी को नामित करते हुए उसका नाम व मोबाइल नंबर उप कृषि निदेशक की मेल पर उपलब्ध कराएंगे। तहसीलदार राजस्व कर्मियों व लेखपालों को उनसे संबन्धित राजस्व ग्रामों की हार्ड कॉपियां उपलब्ध कराएंगे। किसानों की विवरण एक्सेल शीट की हार्ड कॉपी पर राजस्व अभिलेखों के अनुसार दर्ज करेंगे। इस कार्य का पर्यवेक्षण तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा करते हुए समयवद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान लेखपालों को एक्सेल शीट के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लेखपालों ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर उप जिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार तहसीलदार बासी डा.संजीव दीक्षित सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।